कैमूर (भभुआ): जिला मुख्यालय भभुआ शहर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय का आज तक अपना भवन नहीं बन सका है. 50 सालों से बिना भवन के ही बच्चे यहां पढ़ाई करने को विवश हैं. इस पर चैनपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान (Minister Jama Khan In Kaimur) ने कहा कि, जल्द ही इस मुद्दे पर विभाग से बात कर इसे चालू कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में JDU के '15 साल बेमिसाल' कार्यक्रम का आयोजन, गिनाई नीतीश सरकार की उपलब्धियां
स्कूल का भवन नहीं होने से उक्त विद्यालय 10 वर्षों से नगर पालिका मध्य विद्यालय भभुआ वार्ड-7 के प्रांगण में संचालित किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के पत्र के अनुसार वैसे विद्यालय जो भूमिहीन और भवनहीन हैं, उन्हें संचालित हो रहे विद्यालय और पास के विद्यालय में मर्ज करने का निर्देश है. स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसका विरोध किया गया. लोगों की मांग है कि, वर्षों से संचालित उर्दू विद्यालय का अस्तित्व बचा रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें-बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती: मंत्री जमा खान बोले- कम उम्र में ही आदिवासी उत्थान के लिए दिया बलिदान
मामले की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सोमवार को भभुआ वार्ड नंबर-7 के नगर पालिका मध्य विद्यालय पहुंचे. उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया. वहीं पास में ही शिक्षा विभाग की भूमि को चिन्हित कराया गया, जहां उर्दू प्राथमिक विद्यालय का भवन बनाने की मांग की गई. सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि, जल्द ही उर्दू विद्यालय को भूमि और भवन उपलब्ध कराई जाएगी. उर्दू विद्यालय के अस्तित्व को बचाने के लिए नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र आर्य (City Council Chairman Jainendra Arya) समेत दर्जनों लोगों ने मंत्री से गुहार लगाई.