बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला तो मंत्री जी ने लगाया स्वास्थ्य विभाग को फोन, कहा- जल्द उपलब्ध कराएं - ऑक्सीजन की कमी

बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कैमूर के रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने दावा किया कि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. देखें पूरी रिपोर्ट

kaimur
मंत्री मोहम्मद जमा खान

By

Published : Apr 26, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 2:25 PM IST

कैमूरःबिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है, इसके साथ ही ऑक्सीजन की कमी की खबरें भी आने लगी हैं. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने ऑक्सीजन की किल्लत के बीच कैमूर जिले के आधा दर्जन अस्पतालों का शनिवार को दौरा किया.

इसे भी पढ़ेंःअल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने जिले के सभी अस्पतालों का किया निरीक्षण

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने सदर अस्पताल भभुआ, अनुमंडल अस्पताल मोहनिया सहित आधा दर्जन अस्पतालों का दौरा किया. उन्हें कई जगहों पर ऑक्सीजन की स्थिति ठीक दिखी. जब जमा खां रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचे तो उन्हें ऑक्सीजन की टंकी खाली दिखी. जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को फोन कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए कहा.

मंत्री मोहम्मद जमा खान

कोई दिक्कत हो तो संपर्क करें
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन और बेड नहींं उपलब्ध होने के मामले सामने आ रहे हैं. इन्हीं मामलों को देखते हुए आज बिहार सरकार के मंत्री ने रामगढ़ रेफरल अस्पतालका निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने इस दौरान यह दावा किया कि कोरोना के मरीजों को बेड, एम्बुलेंस, ऑक्सीजनकी किसी भी तरह से कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जहां भी परेशानी हो या दिक्कत आए मुझसे सम्पर्क करें.

Last Updated : Apr 26, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details