कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरीने दर्शन किया. वह स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के साथ पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- सिपाही भर्ती परीक्षाः मास्क में डिवाइस और ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा दे रहे 9 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार
मंदिर में पूजा करने के बाद मंत्री ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए चैनपुर क्षेत्र के चौमुखी विकास की बात की. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी. हरसू ब्रह्म धाम के प्रांगण में ग्रामीणों और हरसू ब्रह्म धाम समिति की तरफ से मंत्री अशोक चौधरी और मोहम्मद जमा खान को सम्मानित किया गया.
जाति की राजनीति नहीं करते नीतीश
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा "मोहम्मद जमा खान को चैनपुर विधानसभा की जनता ने विधानसभा में भेजा है. इन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र के विकास के लिए जमा खान कोई कसर नहीं छोडे़ंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति की राजनीति नहीं करते. वह सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. उन्होंने कभी प्रदेश में अगड़ा-पिछड़ा की बात नहीं की."
"यह बात सही है कि कुछ योजनाओं में गड़बड़ियां हुई हैं. उसको ठीक किया जा रहा है. नई मेंटेनेंस पॉलिसी लागू हो रही है, जिससे जहां भी हर घर नल का जल योजना में कमी है उसे ठीक किया जाएगा. पूरी ताकत के साथ नए बिहार के निर्माण में सरकार लगी है."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री