कैमूर: लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में मजदूर बिहार वापस लौटे हैं. जो रोजी रोटी की तलाश में अन्य राज्य चले गए थे. राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों को बिहार में रोजगार देने की बात रही है. लेकिन ये लोग अब भी बेरोजगार बैठे हैं. जिससे इन्हें परिवार का भरण पोषण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं मिला रोजगार
प्रवासी मजदूर संजय कुमार ने बताया कि हम लोग दूसरे राज्य में कमा कर अपने परिवार की जीविका चलाते थे. लेकिन घर आने के बाद काम की तलाश कर रहे हैं. यहां कुछ काम मिल जाए जिससे परिवार का पालन पोषण कर सकें. उन्होंने बताया कि रोजगार को लेकर गांव के मुखिया ने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.