बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेन की चेन खींचकर जंक्शन से पहले उतर कर भागे प्रवासी मजदूर, वीडियो वायरल

भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया था, लेकिन ट्रेन में सवार मजदूर स्टेशन गुजरने के बाद ओवर ब्रिज क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चेन खींच देते हैं.

kaimur
kaimur

By

Published : May 25, 2020, 6:31 PM IST

Updated : May 26, 2020, 11:22 PM IST

कैमूर: बिहार में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. दूसरे प्रदेश से आने वाले प्रवासियों से कोरोना वायरस के केस ज्यादा मिल रहे हैं. इसी बीच जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रवासी मजदूर अपनी मर्जी से ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोक देते हैं और फिर बिना किसी रोक टोक के सैकड़ों की संख्या में अपने घरों की तरफ रवाना हो जाते हैं.

ओवर ब्रिज क्रॉसिंग के पास प्रवासी मजदूर खींचते हैं ट्रेन की चेन
वायरल वीडियो भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से गया जंक्शन की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक का है. इसमें ट्रेन सूरत से आ रही थी. भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया था, लेकिन ट्रेन में सवार मजदूर स्टेशन गुजरने के बाद ओवर ब्रिज क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चेन खींच देते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रवासी मजदूरों में ट्रेन से उतरने के लिए अफरा-तफरी
वायरल वीडियो में मजदूरों के चेन खींचते ही ट्रेन रुक जाती है. इसी के साथ ही प्रवासी मजदूरों में ट्रेन से उतरने के लिए अफरा-तफरी मच जाती है. फिर सैकड़ों की संख्या में सवार श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार कई प्रवासी मजदूर कूदकर अपने घर की ओर भाग जाते हैं.

  • नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : May 26, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details