कैमूर(भभुआ):जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात बच्ची मिली. बताया जा रहा है कि बच्ची मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने उस बच्ची को भभुआ चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. जहां उसकी देखभाल की जाएगी.
कैमूर: मोहनिया में मिली मानसिक विक्षिप्त बच्ची, पुलिस ने भभुआ चाइल्ड लाइन को सौंपा - mentally disturbed minor
मोहनियां थाना क्षेत्र से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची मिली. सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच समेत कोरोना जांच कराए जाने के बाद उसे बालिका गृह में भेजा जाएगा.
पुलिस की मानें तो बच्ची अपना नाम, पता भी नहीं बता पा रही है. भभुआ चाइल्ड लाइन ने उसकी मेडिकल जांच समेत कोरोना जांच कराई. रिपोर्ट ठीक आने के बाद बच्ची को बालिका गृह भेजा जाएगा.
कर्मी ने दी जानकारी
चाइल्ड लाइन कर्मी श्रीकृष्ण कांत मिश्रा ने बताया कि कि मोहनियां थाना पुलिस की ओर से बच्ची को सौंपा गया है. सदर अस्पताल में उसका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. जब तक इसके सही ठिकाने का पता नहीं चल जाता तब तक ये बच्ची भभुआ चाइल्ड लाइन में रहेगी.