बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार - कैमूर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गिरोह के तीन सदस्य मौके पर से फरार हो गये.

kaimur
मोटरसाइकिल चोर गिरोह

By

Published : Nov 12, 2020, 7:16 PM IST

कैमूर (भभुआ): जिले में मोटरसाइकिल गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तीन चोर भागने में सफल हो गये. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बता दें गश्ती के दौरान सबार बेलांव पथ पर धनतेरस को लेकर पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस की जीप देख कर भागने लगे.

गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल की चोरी
जिसके बाद पुलिस बल ने उसे घेर कर पकड़ लिया. गिरफ्तारी व्यक्ति की पहचान फूलन कुमार, पिता लल्लू बिंद है. वह बेलांव थाना के मईडाड़ खुर्द का रहने वाला है. जब उससे पूछा गया कि गाड़ी के कागज दिखाओ तो, वह बात घुमाने लगा. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हमलोग गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल चुराते हैं.

तीन लोग हुए फरार
युवक ने बताया कि यह मोटरसाइकिल करंमचट थाना के सबार से चुराकर ला रहे हैं. लेकिन पुलिस की चेकिंग को देखकर मेरे तीन साथी छुप कर भाग निकले और मैं पकड़ा गया. उसने बताया कि इस मोटरसाइकिल को बेच कर हम धनतेरस का कपड़ा खरीदते. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details