कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर (kaimur) से मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां चांद थानाक्षेत्र के बभनिआव गांव में दहेज के लिये ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. आज विवाहिता के परिजनों ने शव यात्रा निकाली.
ये भी पढ़ें-Gopalganj Crime: नहीं मिले दहेज के पांच लाख तो कर दी विवाहिता की गला घोंटकर हत्या
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
बताया जा रहा है कि भभुआ वार्ड की रहने वाली मृतका इशरत खातून की शादी 2013 में चांद के बभनियाव गांव निवासी मुबारक अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद सब ठीक चल रहा था, लेकिन एक साल बाद से विवाहिता के पति की ओर से दहेज की मांग की जाने लगी. वहीं, उसके मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई.
ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग
परिजनों ने बताया कि विवाहिता ने भाई को ससुराल से ले जाने के लिए दो दिन पहले ही फोन किया था. उसका पति ससुराल का जमीन-जायदात हड़पने की फिराक में था. इसी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. इसके बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में परिजनों ने पुलिस से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.