बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - married woman murdered for dowry

कैमूर में दहेज के लिए हत्या (Murder Of Married Woman) का मामला सामने आया है. विवाहिता के परिजनों ने पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम लड़की से बातचीत हुई थी. वहीं सोमवार की सुबह फोन करने पर उसकी मौत की खबर मिली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में दहेज के लिए हत्या
कैमूर में दहेज के लिए हत्या

By

Published : Feb 7, 2022, 10:40 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में दहेज के लिए हत्या (Dowry Murder In Kaimur) का मामला सामने आया है.भभुआ शहर में दहेज को लेकर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. मृतका के मायके वालों ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार

जानकारी के मुताबिक सोनहन थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव निवासी दशरथ सिंह की बेटी संगीता कुमारी का विवाह तीन साल पूर्व मरची निवासी विजय सिंह पिता जमुना सिंह के साथ हुआ था. जो भभुआ वार्ड नंबर 6 में रहते थे. शादी के बाद से पति और उसके ससुर, देवर और अन्य लोगों के द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था.

दस दिन पहले मोबाइल पर विवाहिता को गाली गलौज देकर धमकी दिया गया था. वहीं सोमवार को मायके वालों को लड़की के मृत्यु की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद मायके वाले ने भभुआ थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया और बताया कि रविवार की शाम करीब 6 बजे लड़की से फोन पर बात हुई थी. इस दौरान लड़की ने बताया कि दहेज वाले पैसे को लेकर तीन-चार दिन से विवाद चल रहा है.

मृतका के परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह फोन करने पर फोन रिसिव नहीं हुआ. जिसके बाद मायके वालों ने उसके पति के मोबाइल पर फोन किया. मृतका के पति विजय सिंह ने फोन पर बताया कि उनकी लड़की मर गई है. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उनकी लड़की की हत्या की गई है. इस घटना के संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि लड़की की मौत के बाद पिता द्वारा थाने में आवेदन दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details