कैमूर(भभुआ):बिहार केकैमूर जिला के भभुआ थाना में पुलिस ने प्रेमी जोड़े की धूमधाम से शादी कराई (Police Got Loving Couple Married In Kaimur). इस अनोखी शादी में नगर के लोग और पुलिस वाले बाराती बने. थाना परिसर में शादी की सभी तैयारी भभुआ थनाध्यक्ष रामानन्द मंडल के नेतृत्व में किया गया. शादी को लेकर भभुआ टाउन थाना को दुल्हन की तरह सजाया गया. जो कि देखने में अद्भुद नजर आ रहा था.
ये भी पढ़ें-'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी
थाना परिसर में प्रेमी जोड़े की शादी: भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने बताया कि लड़की का नाम आरती कुमारी है. जो भभुआ के अखलासपुर गांव की रहने वाली है. वहीं, लड़का का नाम अजय पासवान है, जो भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव का रहने वाला है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और एक दूसरे से ही शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की के घर वालों को लाख समझाने के बाद भी वो इस शादी से इंकार कर रहे थे. जिसके बाद थाना परिसर में शादी कराई गई. पुलिस और पब्लिक के बीच समानता बनाये रखने को लेकर यह शादी धूमधाम से थाने में कराई जा रही है.