बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान, अवैध गांजा के साथ 1 गिरफ्तार - bihar latest news

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास दर्ज है. गिरफ्तारी के वक्त यह व्यक्ति नशे की हालत में था. जिसके खिलाफ एक अन्य एफआईआर भी दर्ज किया गया है.

kaimur
kaimur

By

Published : Mar 4, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:25 PM IST

कैमूरः जिले मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को 2 किलो 400 ग्राम गांजा और 2 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस होली पर्व को देखते हुए लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

शराब कारोबारी गिरफ्तार
बता दें कि भगवानपुर अंतर्गत जोगिया पीर बाबा पहाड़ी से पुलिस ने गांजा और शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेन्द्र राम बताया जा रहा है, जो खडीहा भगवानपुर का रहने वाला है.

देखें पूरी रिपोर्ट

2 किलो गांजा बरामद
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा और शराब के कारोबार में संलिप्त है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी
होली पर्व को देखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ जिला पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. पिछले 1 सप्ताह में 2 दर्जन से अधिक लोगों को शराब के कारोबार में गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details