कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. इस खबर को पढ़ने के बाद आप यह सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि सरकारी दफ्तरों में कुछ भी संभव है. यहां सात मुर्दे अंचल कार्यालय भगवानपुर (Circle Office Bhagwanpur) पहुंच गये. सिर्फ यहीं नहीं, मुर्दों ने अंचल कार्यालय में रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया, अंगूठा भी लगाया. उसके बाद मुर्दों ने जमीन का लाल कार्ड (Land Allotment to dead in Kaimur) लिया. मामला कसेर पंचायत के कटकरा गांव में एक पोखरे को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: लापता युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
यह मामला भभुआ न्ययालय में चल रहा है. न्यायालय ने आदेश जारी किया कि फिहलाल उस जमीन पर कोई बंदोबस्ती नहीं करनी है. न्यायालय के आदेश पर उपविकास आयुक्त कैमूर ने भी रोक लगा दी. उसके बाद भी भगवानपुर प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी द्वारा पीएम आवास की राशि दे दी गई. साथ ही अंचलाधिकारी द्वारा 26 लाभुकों के बीच जमीन का लाल कार्ड वितरित कर दिया गया.
लाभुकों की सूची में शामिल सात लोगों की वर्षों पहले ही मौत हो गई है. सबसे कमाल की बात है कि इस सूची में शामिल लोगों की अंचलाधिकारी और कर्मचारी ने पहचान भी की. कार्यालय में उनसे हस्ताक्षर कराये गये. अंगूठे के निशान लिया गया. अब ग्रामीण इस गड़बड़झाले की जांच और सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.