बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले लड़की लेकर हुआ फरार, फिर किडनैपिंग की झूठी कहानी रच पिता से मांगी डेढ़ लाख की फिरौती - चैनपुर

अशोक बिन्द पिछले एक महीने में लड़की को 2 बार लेकर फरार हो गया था. खुद को लड़की के अपहरण के केस से बचाना चाहता था, इसलिए खुद के अपहरण का संयंत्र तैयार किया था.

दिलनवाज अहमद, एसपी

By

Published : Jul 5, 2019, 1:51 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत महुला परसिया गांव से एक अनोखा वाकया सामने आया है. यहां एक युवक साथ में लड़की लेकर फरार हो गया और फिर उसने अपने पिता को फोन पर खुद की किडनैपिंग की झूठी कहानी रच दी. साथ ही पिता से 1.5 लाख रुपये की मांग भी की. बाद में पुलिस जांच के दौरान मामले की खुलासा हुआ और लड़के को जेल भेज दिया गया.

लड़की को लेकर 2 बार फरार हो चुका था

किडनैपिंग का नाटक रचने वाला अशोक बिन्द पिछले एक महीने में लड़की को 2 बार लेकर फरार हो चुका था और गुजरात के सूरत से अपने ही घर फोन कर खुद की किडनैपिंग की बात कह 1.5 लाख रुपये की मांग की.

मामले की जानकारी देते एसपी दिलनवाज अहमद

'खुद को अपहरण के केस से बचाना चाहता था'

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अशोक बिन्द खुद को लड़की के अपहरण के केस से बचाना चाहता था, इसलिए खुद के अपहरण का संयंत्र तैयार किया. लेकिन परिजनों के आवेदन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उजागर कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

अशोक बिन्द पर 11 जून को भभुआ शहर की एक लड़की को शादी की नीयत से भगाने का मामला दर्ज था, जिसके बाद 12 जून को अशोक बिन्द ने अपने पिता को फोन कर खुद के अपहरण की बात बताई, जिसके बाद चैनपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया.

3 जुलाई को अशोक बिन्द खुद चैनपुर थाने पहुंचा और थानाध्यक्ष को बताया कि वह किसी तरह किडनैपर के चंगुल से भाग कर निकला है. एसपी के आदेश पर गहन पूछताछ के बाद उसने सारी सच्चाई उगल दी. उसने बताया कि अपहरण कर लड़की को यूपी में रखा गया है. चैनपुर थाना से लड़की को बरामद कर लिया गया है. वहीं, लड़के को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details