कैमूरःअनुमंडल अस्पताल मोहनिया स्थित 6 बेड वाले मिनी ट्रॉमा सेंटर अव्यवस्था का शिकार है. गया और वाराणसी के बीच एनएच-2 पर स्थित यह इकलौता ट्रॉमा सेंटर है. एनएच-2 पर अकसर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन घायलों को बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया जाता हैं. कई घायल तो ऐसे होते हैं जो वाराणसी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं. बावजूद इसके इतने महत्वपूर्ण ट्रॉमा सेटंर पर न तो जिला प्रशासन का ध्यान है न ही स्वास्थ्य विभाग का.
सर्जन और डॉक्टर की है घोर कमी
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए न्यूरो सर्जन, हड्डी विशेषज्ञ, सर्जन के अलावा ट्रेंड जीएनएम और बेहतर दवाएं जरूरी हैं. लेकिन इस ट्रॉमा सेंटर में न तो सर्जन है, न डॉक्टर, न हड्डी विशेषज्ञ और न ही ट्रेंड जीएनएम. ऐसे में लाखों रुपये की लागत से बना यह ट्रॉमा सेंटर बेकार है.