बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: 7 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पुलिस ने ऑपरेशन को दिया अंजाम - स्पेशल अभियान

पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में स्मैक के कारोबार का मुख्य सरगना फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा.

स्मैक तस्करों के साथ एसपी

By

Published : Jul 18, 2019, 9:36 AM IST

कैमूर: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में स्मैक सप्लाई करने वाले गिरोह को धर दबोचा है. स्पेशल अभियान के तहत स्मैक का कारोबार करने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

नेटवर्क का मुख्य सरगना अभी फरार
इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सभी अपराधी एक गिरोह के रूप में काम करते थे. पुलिस को काफी समय से इस बाबत जानकारी मिल रही थी. लिहाजा, ग्राहक बनकर पुलिस ने कार्रवाई की. स्मैक के कारोबार का मुख्य सरगना अभी फरार है. जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा.

स्मैक तस्करों के साथ एसपी

ऐसे बिछाया गया जाल
मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र का है. यहां काफी समय से स्मैक का काला कारोबार किया जा रहा था. पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर कार्रवाई की. पुलिस ने ग्राहक बनकर स्मैक की खरीददारी करते हुए सभी अपराधियों को धर दबोचा. मामले में तूफानी गौड़, ओमप्रकाश साह, उपेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, राकेश पाल, मो. अजहर, विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. सभी कैमूर के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details