बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पुलिस की कार्रवाई, गश्ती के दौरान पेट्रोल चुराते 2 चोर और एक नशेड़ी गिरफ्तार - पुलिस की गश्ती

कैमूर पुलिस ने इन दिनों गश्ती बढ़ा दी है. शुक्रवार रात गश्ती के दौरान 3 युवक को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से दो लोग गाड़ी से पेट्रोल चोरी कर रहे थे, जबकि तीसरा नशे की हालत में सड़क पर हंगामा कर रहा था.

alcohol
थाना

By

Published : Nov 21, 2020, 8:00 PM IST

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्ती के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 लोगों को बाइक से पेट्रोल चुराते हुए पकड़ा गया है, जबकि एक युवक को नशे की हालत में अरेस्ट किया है. यह शख्स शराब पीकर हंगामा कर रहा था.

गाड़ी से पेट्रोल निकालते 2 गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने कहा कि शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान करीब 11 बजे भुवालपुर मुख्य सड़क पर एक बाइक खड़ी थी. रात के समय सड़क पर बाइक खड़ी होने पर पुलिस को संदेह हुआ और गाड़ी खड़ी कर इधर-उधर जांच शुरू की तो देखा अशोक कुमार सिंह हाता में दो युवक मौजूद है. नजदीक जाने पर देखा कि दोनों युवक गाड़ी में से पेट्रोल निकाल रहे थे. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम रोशन कुमार और दूसरे ने दीपक कुमार खरवार बताया. ये दोनों भभुआ की वीआईपी कॉलोनी के वार्ड संख्या दो के निवासी हैं. पूछताछ के दौरान उक्त दोनों युवक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी.

नशे में कर रहा था हंगामा
वहीं, गश्ती के दौरान वापसी के वक्त कुछ दूरी पर ही ग्राम अमांव के निवासी गुड्डू यादव हंगामा कर रहा था. युवक नशे में था, लिहाजा उसे भी अरेस्ट कर लिया गया. थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने कहा कि चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के दौरान तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. फिलहाल तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details