बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से लगी थी पानी की टंकी, पुलिस ने खोला तो मिला 'खजाना'

कैमूर पुलिस (Kaimur Police) ने अपने विशेष छापेमारी अभियान के तहत भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहली घटना में पानी के टंकी में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा था, जबकि दूसरी घटना में बाइक पर शराब की तस्करी हो रही थी.

शराब जब्त
शराब जब्त

By

Published : Aug 21, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 5:55 PM IST

कैमूर:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) लागू होने के बावजूदशराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) अभी भी धड़ल्ले से जारी है. लोग इसके लिए तरह-तरह के तरीके भी इजाद कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक ऐसे ही तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार (Smuggler Arrested With Liquor) कर लिया है, जो पानी के टंकी में छुपाकर शराब ले जा रहा था.

ये भी पढ़ें: कैमूरः लोग समझ रहे थे कोल्ड ड्रिंक्स की है दुकान, निकला शराब का अड्डा

बिहार सरकार के आदेश पर पूरे बिहार में शराब के खिलाफ समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कैमूर जिले के दुर्गावती थाना (Durgavati Thana) की पुलिस ने दुर्गावती के दहला मोड़ एनएच-2 के उत्तल लेंस के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त की है.

पुलिस ने महिंद्रा ट्रैक्टर से कुल 98 कार्टून शराब जब्त की है. तस्कर पानी के टंकी में छुपाकर 3068 बोतल विदेशी शराब ले जा रहा था. गिरफ्तार शख्स की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के कैनाल थाना क्षेत्र के रहने गुरुपाल सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: भेड़ लूटने वाले 9 अंतरराज्यीय लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस बरामद

ट्रैक्टर चालक गुरुपाल सिंह के पास से करीब 871.50 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरे शराब तस्कर की गिरफ्तारी जिले के मोहनिया थाना (Mohania Thana) क्षेत्र के डड़वा काली मंदिर के पास से हुई है. जहां मोटरसाइकिल से 18.600 लीटर शराब बरामद की गई है.

गिरफ्तार बाइक सवार मोहनिया थाना क्षेत्र के खुद्वरा गांव का रहने वाला है. उसका नाम धनंजय सिंह बताया जा रहा है. पुलिस उसे भी हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details