बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए DM ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई अहम निर्देश - etv bharat

वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए कैमूर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला (Kaimur DM held review meeting) ने समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें उन्होंने बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन समेत कई अहम दिशा निर्देश दिए. पढ़ें रिपोर्ट..

कैमूर में वैक्सीनेशन
कैमूर में वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 16, 2022, 11:50 AM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने अपने कार्यालय कक्ष में कैमूर में वैक्सीनेशन (Vaccination in Kaimur) की गति को बढ़ाने के लिए समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. ऐसे सभी छात्र और छात्राएं जिन्हें 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होना है, उनका वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र और छात्राओं को वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें-मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य

15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का वैक्सीनेशन के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन टीम जा रही है. जिला पदाधिकारी ने 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों से अपील की है कि वो अपने निकटतम पंचायत जहां वैक्सीनेशन हो रहा हो वहां जाकर वैक्सीन लेना सुनिश्चित करें. 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. जिसके लिए सभी हाईस्कूल, सरकारी और प्राइवेट के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी वैक्सीनेशन (Corona vaccination mandatory) करने के लिए निर्देशित किया गया है.

हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग जिनको दूसरा डोज लिए हुए 9 महीने बीत चुके हैं, उनको प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है. उक्त वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग, जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है, ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए वैक्सीनेशन कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details