बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हमारी सरकार होती तो तिरंगे पर लाठी मारने वाले ADM को जंगल में भेज देते, कैमूर में बोले पप्पू यादव - ETV Bihar News

JAP Chief Pappu Yadav ने कैमूर में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नियोजित अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को घेरा और कार्रवाई करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

जाप प्रमुख पप्पू यादव
जाप प्रमुख पप्पू यादव

By

Published : Aug 28, 2022, 8:34 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में जाप प्रमुख पप्पू यादव ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा (Pappu Yadav attacked Mahagathbandhan government ).पप्पू यादव ने कहा है कि जब से यह सरकार बनी है, तब से बिहार में आपराधिक मामलों में बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है. हर दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है और प्रशासन का भी मन बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव ने पटना लाठीचार्ज पर ADM केके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की, BJP पर भी बोला हमला

सरकार पर बरसे पप्पू यादव: पटना एडीएम केके सिंह पर भी पप्पू यादव ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जब पता है कि एडीएम ने लोगों के ऊपर डंडे से मारा और राष्ट्रध्वज का अपमान किया है तो इस बात में इंक्वायरी बैठाने की क्या जरूरत है. जब आपके सामने साफ-साफ सब कुछ कैमरे में दिख रहा है तो आप इंक्वायरी क्यों बैठा रहे हैं. आपको डायरेक्ट एडीएम के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

पटना लाठीचार्ज मामले में भी सरकार को घेरा: पप्पू यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो पहले वो एडीएम को जंगल में भिजवा देते, उसके बाद इंक्वायरी करते. जाप नेता ने कहा कि यहां तो 80 घंटे होने के बाद भी एडीएम पर कोई कार्यवाही नहीं होती है. उन्होंने कहा कि वो सरकार को याद दिलाएंगे कि सरकार बदली है तो लोगों को भी लगे कि चाल और काम करने का तरीका भी बदल गया है, लेकिन यहां तो बिहार में मर्डर और हादसा होती रहती है, लेकिन ना ही कोई मंत्री और ना ही सरकार सजग दिख रही है.

"सरकार बदली है. हम तो सरकार को कहेंगे एडीएम को सस्पेंड कर देते 48 घंटे के अंदर. हम होते तो सबसे पहले तो सस्पेंड कर देते और उसको भेज देते किसी जंगल वाले इलाके में. यदि सरकार बदली है तो लोगों को लगे की काम भी बदला है. इतनी बड़ी घटना हो गई है लेकिन सरकार के मंत्री सब सजग नहीं हैं, वोट के घड़ी ही सजग होईएगा."- पप्पू यादव, जाप प्रमुख

ये भी पढ़ें-महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जाप का राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details