बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, योजनाओं की ली जानकारी - Minority Welfare Minister Jaman Khan

कैमूर जिले के अतिथि गृह में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खां ने अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खां
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खां

By

Published : Apr 18, 2021, 1:13 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिला अतिथि गृह परिसदन में अल्पसंख्यक कल्याण विभागके मंत्री जमां खां ने अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में योजनाओं को लेकर अधिकरियों के साथ समीक्षा की.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना पर महामंथनः DM-SP से बात कर रहे हैं CM नीतीश, फैसला जल्द...

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित
समीक्षा के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया गया कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय हेतु अंचल चैनपुर में भूमि चिन्हित कर ली गई है. प्रस्ताव आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत मल्टीपर्पस हॉल के लिए मोहनिया में भूमि चिन्हित कर ली गई है. इसका प्रस्ताव विभाग को जल्द भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः मंत्री जमां खान ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, मालदह तक बनेगी नई रोड

साफ-सफाई का ख्याल रखने का निर्देश
इसके साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का बखूबी पालन किया जा रहा है. नहीं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु चयनित लाभुकों की दस्तावेजों का सत्यापन कर प्रतिवेदन अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details