बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करता है जगदहवा डैम, लेकिन प्रशासन की ओर से नहीं है कोई सुविधा - डैम

पर्यटकों ने कहा कि यहां सुविधाओं की काफी कमी है. जिस वजह से सिर्फ आसपास के लोग ही यहां पिकनिक मनाने या घूमने आते हैं. वहीं, लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से यहां हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो यहां घूमने सिर्फ बिहार के ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आएंगे.

kaimur
जगदहवा डैम

By

Published : Dec 30, 2019, 1:22 PM IST

कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ से लगभग 22 किमी दूर चैनपुर प्रखंड स्थित जगदहवा डैम कैमूर पहाड़ी के गोद में बसा हुआ है. अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला यह डैम किसी पिकनिक स्पॉट से कम नहीं है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह डैम पिकनिक स्पॅाट में तब्दील नहीं हो सका. बता दें कि नपुर के कल्याणिपुर गांव के पास कोहिरा नदी पर सिंचाई विभाग की ओर से बनवाया गया यह डैम 57 साल पुराना है.

शांति और सुकून प्रदान करता डैम
जगदहवा डैम अपनी खूबसूरती और हरियाली से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला यह पिकनिक स्पॉट चारों ओर से पहाड़ियों की घिरा हुआ है. हरियाली, झरना, नदी और पहाड़ियों की गोद में बसा यह डैम पर्यटकों को शहर की शोर से दूर शांति और सुकून प्रदान करता है.

जगदहवा डैम करता है पर्यटकों को आर्कषित

प्रशासन की लापरवाही
प्रकृति के दीवानों और शहर की शोर से दूर सुकून के लिए जगदहवा डैम एक बेहतरीन विकल्प है. इस डैम पर लोग नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने आते हैं. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण यह डैम पिकनिक स्पॅाट में नहीं बदल सका. प्रशासन की ओर से यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. डैम के पास सिंचाई विभाग की ओर से एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है. लेकिन यह गेस्ट हाउस सिर्फ सरकारी बाबुओं के लिए ही हैं.

पहाड़ों से घिरा है जगदहवा डैम

सुविधाओं की है काफी कमी
पर्यटकों ने कहा कि यहां सुविधाओं की काफी कमी है. जिस वजह से सिर्फ आसपास के लोग ही यहां पिकनिक मनाने या घूमने आते हैं. वहीं, लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से यहां हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तो यहां घूमने सिर्फ बिहार के ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आएंगे.

जगदहवा डैम

57 साल पुराना है जगदहवाडैम
बता दें कि यह डैम चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. 57 साल पुराना यह खूबसूरत डैम जिले की गोद में बसा हुआ है. चारों तरफ पहाड़ से घिरे होने के कारण इसकी सुंदरता देखते लायक है. यह डैम चैनपुर के कल्याणिपुर गांव के पास कोहिरा नदी पर सिंचाई विभाग की तरफ से बनवाया गया है. इस खूबसूरत पिकनिक स्पॉट पर सुविधाओं का आभाव है. लेकिन यह डैम अपनी खूबसूरती के दम पर जिले के लोगों को आकर्षित करता है. नए साल पर यहां दूर दराज से लोग पिकनिक मनाने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details