कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित जिला स्तरीय बुनियाद केंद्र में 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह आयोजित कर जिला स्तरीय 10 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी सहायक निर्देशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कैमूर कुमार बृजेश द्वारा किया गया.
कैमूर: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित
जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित जिला स्तरीय बुनियाद केंद्र में 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह आयोजित कर जिला स्तरीय 10 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया.
दिव्यांग हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रहे हैं
समारोह को संबोधित करते हुए कुमार बृजेश ने कहा कि वर्तमान समय में दिव्यांगजन अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रहे हैं. वे हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जहां दिव्यांगजनों की मौजूदगी ना हो. वहीं इस अवसर पर सहायक निर्देशक ने समारोह में उपस्थित दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र बांटा.
सहानुभूति नहीं अधिकार चाहिए
राजेश चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि हमें सहानुभूति नहीं चाहिए. संविधान के तहत जो हमें अधिकार दिए गए हैं. वह अधिकार हमें दिए जाएं. हम दिव्यांग जन अपनी प्रतिभा से उस अधिकार के बदौलत कठिन से कठिन मुकाम को हासिल कर लेंगे. वहीं, कुछ विसंगतियों पर चौधरी ने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित सीटों पर सामान्य जन गैर कानूनी तरीके से दिव्यांगता की आंशिक प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं एवं आरक्षित सीटों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लेते हैं. जो कि दिव्यांग जनों के साथ धोखा है.