बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में खादी मेला का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- खादी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती - बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड

Kaimur News भभुआ के टाउन उच्च विद्यालय में खादी मेले का आयोजन (Khadi Mela In Bhabhua Town High School) किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने किया है. उन्होंने कहा कि खादी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में खादी मेला का उद्घाटन
कैमूर में खादी मेला का उद्घाटन

By

Published : Jan 8, 2023, 12:42 PM IST

कैमूर में खादी मेला का आयोजन

कैमूर: बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कैमूर में खादी मेला का आयोजन(Khadi mela In Kaimur) किया गया है. जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Industry Minister Sameer Kumar Mahaseth) ने किया है. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि खादी हमारा स्वाभिमान का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने जब स्वदेसी का आंदोलन चलाया था. उस समय घर-घर में चरखा चलाने का काम हुआ था. कई जगहों पर कुटीर उद्योग प्रारंभ किए गए थे. जिससे लोगों की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. कई लोग चरखा और खादी से खुद स्वावलंबी बने थे. जिसके बल पर आज हमलोगों का देश आजाद हुआ.

दरभंगाः DM ने राष्ट्रीय व्यापार मेला का किया उद्घाटन, लगाए गए हैं 9 राज्यों के स्टॉल

कैमूर में खादी मेले का आयोजन:बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने स्थानीय लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के हर युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है. इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सरकार ने सात हजार आठ सौ नए उद्यमियों को दस-दस लाख रुपए की सहायता देने के लिए चयनित किया है. इससे पहले करीब 15 हजार लोगों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चार-चार लाख रुपए की राशि की पहली किस्त दी गई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने प्रथम किस्त का उपयोग कर लिया है. उन्हें दूसरा किस्त भी दिया गया है. यहीं नहीं जिन लोगों ने दूसरे किस्त की उपयोगिता का प्रमाण पत्र जमा किया है. उन लोगों को तीसरा किस्त भी दे दिया गया है.

उद्योग लगाने के लिए पैसे मिले: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पिछले 4 महीनों में एक हजार से अधिक नए उद्योग खोले गए हैं. जबकि नए वर्ष से कुल 14000 उद्योग लगाए जाने की प्रक्रिया में सरकार जुट गई है. हर उद्योग में 5 से 10 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. सरकार यहीं चाहती है कि बिहार के युवा यहीं रहकर काम करें. उसके साथ ही यहीं उद्योग लगाएं और अपने गांव समाज के दूसरे लोगों को भी रोजगार दें ताकि उद्योग विभाग की हर योजना का लक्ष्य तेजी से आगे बढ़ें. उनका सबसे ज्यादा जोर इस बात पर था कि जितना ज्यादा से ज्यादा नए उद्योग स्थापित किए जाए. मंत्री ने कहा कि खादी और हैंडलूम मेला लगाकर मार्केटिंग का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा खादी मॉल के माध्यम से मार्केटिंग की जाएगी. उन्होंने युवा उद्यमियों से कहा कि उद्योग लगाने के लिए ऋण को खैरात नहीं समझे. उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली वित्तीय सहायता का उपयोग नए उद्योगों की स्थापना और पुराने उद्योगों के विस्तार के लिए करें.

कई लोग हुए मौजूद:उन्होंने कहा कि भभुआ का खादी मेला भी एक ऐसा प्रयास है. जिसके माध्यम से खादी वस्त्र के उत्पादकों को बाजार मुहैया कराया जा रहा है. इस मेले का विस्तार मोतिहारी और गया में भी किया जा चुका है. इसके बाद अगला मेला पूर्णिया में लगाया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि शंकर कैमूरी ने किया. इस आयोजन में कैमूर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ल, स्थानीय विधायक भरत बिंद, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ गजेंद्र कुमार सिंह और प्रसिद्ध हास्य कवि शंकर कैमुरी ने किया. इसके साथ ही जिला उद्योग केंद्र के कार्यकारी महाप्रबंधक बृजेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी, अभय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के हर युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सरकार ने सात हजार आठ सौ नए उद्यमियों को दस-दस लाख रुपए की सहायता देने के लिए चयनित किया है. इससे पहले करीब 15 हजार लोगों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चार-चार लाख रुपए की राशि की पहली किस्त दी गई है. जिन लोगों ने प्रथम किस्त का उपयोग कर लिया है, उन्हें दूसरा किस्त भी दिया गया है. यहीं नहीं, जिन लोगों ने दूसरे किस्त की उपयोगिता का प्रमाण पत्र जमा किया है, उन लोगों को तीसरा किस्त भी दे दिया गया है".- समीर कुमार महासेठ, उद्योग मंत्री बिहार

ये भी पढ़ेंः पटना में कृषि यांत्रिक मेले का आयोजन, किसानों को दी जा रही नई तकनीक की जानकारी


ABOUT THE AUTHOR

...view details