कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्रके ग्राम सिरसी में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से एक मड़ई/झोपड़ीमें आग लग गई. इस अगलगी में मड़ई के अंदर खड़ी की गई दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने की केशिश की गई
इसे भी पढ़ेंःतबेले में लगी आग घर तक पहुंची, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
आग लगने के कारणो का नहीं चल सका पती
इस मामले के बारे में बताते हुए ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया प्रभु नारायण सिंह कहा कि शनिवार की रात आग लगने कि घटना की सूचना पर वे ग्राम सिरसी पहुंचे थे. जानकारी प्राप्त करने पर मालूम चला कि ग्राम सिरसी के निवासी नथुनी राम के दो पुत्र राजेश राम एवं रमेश राम ने घर से सटे फुस की मड़ई के अंदर अपनी बाइक को खड़ी की थी. रात 1 बजे के करीब कोई लड़का शौच जाने के लिए जागा। उस दौरान मड़ई में आग लगी हुई थी. लड़के के द्वारा शोर मचाए जाने के बाल स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया- मगर उस समय तक दोनों बाइक बिल्कुल जलकर राख हो चुकी थी.
वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि आग किस कारण से लगी यह किसी को ज्ञात नहीं हो सका है. आग लगने के कारण मड़ई के अंदर खड़ी की गई दोनों बाइक सहित अंदर रखे अन्य सामान भी बिल्कुल जलकर राख हो गई हैं.