कैमूर :जिला मुख्यालय भभुआ स्तिथ राज शंकर बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज पर फीस के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी से न्याय की गुहार लगाई है. छात्रों की शिकायत के बाद डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए बीएड कॉलेज में पदाधिकारियों की एक टीम को जांच के लिए भेज दिया है.
कैमूर के बीएड कॉलेज में हो रहा है अवैध वसूली, छात्रों ने लगाई डीएम से गुहार
कॉलेज की छात्रा अनुपम पांडेय ने बताया कि परीक्षा फॉर्म और टीएलएम के लिए 2-2 हजार रुपये की मांग की जा रही है, जबकि अन्य कॉलेज में फॉर्म 1200 रुपये और टीएलएम 600 रुपये ले रहे हैं.
'कॉलेज का नहीं है कोई फीस स्ट्रक्चर'
कॉलेज की छात्रा अनुपम पांडेय ने बताया कि परीक्षा फॉर्म और टीएलएम के लिए 2-2 हजार रुपये की मांग की जा रही है, जबकि अन्य कॉलेज में फॉर्म 1200 रुपये और टीएलएम 600 रुपये ले रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज का कोई फीस स्ट्रक्चर नहीं है. मनमानी तरीके से अवैध उगाही की जाती है. पैसा नहीं देने पर परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित करने का धमकी दी जाती है.
डीएम से लगाई गुहार
ऐसे में छात्र थक-हारकर डीएम से गुहार लगाने आये. जहां छात्रों ने बताया कि लॉकडाउन में सब कुछ बन्द था, ऐसे में परिवार में पैसे की भी समस्या है, लेकिन उन्हें धमकी दी जा रही है, परीक्षा नहीं देने देंगे. बता दें कि कुछ माह पहले इस कॉलेज के छात्र ने कॉलेज प्रशासन के दबाव में फांसी लगाने की कोशिश की थी. फिर जैसे-तैसे मामले को रफा-दफा किया गया था.