बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार का पहला टोल टैक्स मोहनिया बना 'LOC', बिना हेलमेट नहीं कर सकते बॉर्डर पार - यातायात नियम

कैमूर एसपी ने मोहनिया टोल टैक्स को बिना हेलमेट पास नहीं करने के नियम को हरी झंडी दिखाई. हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने बिना हेलमेट जा रहे लोगों को हेलमेट देकर जागरूकता का संदेश दिया.

बिना हेलमेट पास नहीं करने के नियम को हरी झंडी

By

Published : Nov 6, 2019, 3:09 AM IST

कैमूर: हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार के अभियान को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंगलवार की शाम 5 बजे मोहनिया टोल बूथ पर बिना हेलमेट जा रहे लोगों को हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने हेलमेट देकर जागरूकता का संदेश दिया.

हेलमेट पहनाते राघवेंद्र कुमार

टू व्हीलर सवारियों लागू नियम
साथ में कैमूर एसपी ने मोहनिया टोल टैक्स को बिना हेलमेट पास नहीं करने के नियम को हरी झंडी दिखाई. यह नियम सभी टू व्हीलर सवारियों पर लागू होगा ताकि लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़े और बनी रहे.

अभियान को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

टोल टैक्स पर ही खुलेगी हेलमेट शॉप
बताया जा रहा है कि बहुत जल्द इस टोल टैक्स पर हेलमेट शॉप की व्यवस्था की जाएगी. जिस व्यक्ति के पास हेलमेट नहीं होगा उसे हेलमेट खरीदने के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा. इस नियम से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता संदेश बढ़ेगा.

सभी ने की अभियान की सराहना
वहीं, DTO बाबूराम, टोल मैनेजर देवेंद्र चतुर्वेदी सहित सभी ने इस कार्य की सराहना की. ये बोले लोगों की भलाई के लिए यमराज की तरह नियमों का पालन कराने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details