कैमूर:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ ने जिले के मोकरी गांव में हेल्थ कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया. 5 डॉक्टरों की टीम इस कैंप में शामिल हुई. कैंप में आए लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया और मुफ्त में दवाईयां भी दी गई. इस स्वास्थ्य जांच कैंप में मरीजों के शुगर और ब्लड प्रेशर सहित अन्य कई तरह के रोगों की जांच की गई.
कैमूर: मोकरी गांव में लगाय गया हेल्थ कैंप, 100 से अधिक मरीजों की हुई जांच - Nutrition Fair at Kaimur news
मोकरी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक की देखरेख में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में चिकित्सा प्रभारी सहित 5 डॉक्टरों की टीम पहुंची. जिन्होंने 100 से अधिक लोगों का इलाज किया और मुफ्त में दवाईयां दीं.
100 से अधिक लोगों का किया गया चेकअप
मोकरी गांव में लगे हेल्थ कैंप में गांव के 100 से अधिक लोगों का इलाज किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की देखरेख में आयोजित कैंप में प्रभारी सहित 5 डॉक्टरों की टीम मौजूद थी. प्रभारी चिकित्सक डॉ. लाल ने बताया कि इस क्षेत्र में हरिजन की आबादी अधिक है. यहां के लोग भभुआ इलाज कराने के लिए बहुत कम पहुंच पाते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने खुद कैंप लगाकर जांच करने का निर्णय लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि यहां जितने भी लोग आ रहे हैं सबका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.
'मुख्यालय जाकर इलाज कराना होता है खर्चीला'
प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि जांच में यदि किसी मरीज को ज्यादा गंभीर बीमारी का पता चलता है, तो उसे प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया जाता है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कैंप में पोषण मेला का भी आयोजन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि राज्य के सभी गांव को कुपोषण से मुक्ति दिलाई जाए. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के कैंप से गांव वालों को बहुत राहत मिलती है. क्योंकि गांव के अधिकांश लोग गरीब परिवार के हैं. ऐसे में जिला मुख्यालय जाकर इलाज कराना काफी खर्चीला होता है. वहां जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.