बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से झारखण्ड जा रही बस कैमूर में एनएच 2 पर पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल - आधा दर्जन यात्री घायल

आनंद विहार से हजारीबाग जा रही बस पकड़िहार गांव के पास जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनियां में कराया जा रहा है.

kaimur
कैमूर एनएच 2 पर पलटी बस

By

Published : Dec 11, 2019, 8:42 PM IST

कैमूरः जिले में आनंद विहार से हजारीबाग जा रही एक बस स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव के पास जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. दो मंजिले बस में 50 यात्री सवार थे. बस पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. उनकी चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ यात्री बस के ऊपरी तल पर सोए हुए थे. जिन्हें शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया.

अनियंत्रित होकर पलटी बस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जीटी रोड में बने डायवर्सन से गुजरते समय पुल के नीचे से एक वाहन निकल रहा था. जिसे देखकर चालक ने पुल के पास बने मिट्टी की दीवार की तरफ बस को मोड़ दिया. मिट्टी के ऊपर चढ़ने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में शराब भी पाई गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही मोहनियां के थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह, एसआई राजीव कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद एम्बुलेंस के साथ रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया. घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details