कैमूरः जिले में आनंद विहार से हजारीबाग जा रही एक बस स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव के पास जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. दो मंजिले बस में 50 यात्री सवार थे. बस पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. उनकी चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ यात्री बस के ऊपरी तल पर सोए हुए थे. जिन्हें शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया.
दिल्ली से झारखण्ड जा रही बस कैमूर में एनएच 2 पर पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल - आधा दर्जन यात्री घायल
आनंद विहार से हजारीबाग जा रही बस पकड़िहार गांव के पास जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनियां में कराया जा रहा है.
अनियंत्रित होकर पलटी बस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जीटी रोड में बने डायवर्सन से गुजरते समय पुल के नीचे से एक वाहन निकल रहा था. जिसे देखकर चालक ने पुल के पास बने मिट्टी की दीवार की तरफ बस को मोड़ दिया. मिट्टी के ऊपर चढ़ने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में शराब भी पाई गई.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही मोहनियां के थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह, एसआई राजीव कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद एम्बुलेंस के साथ रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया. घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.