कैमूर:अयोध्या में श्री राम लला को भोग के लिए जो प्रसाद बनता है, उसका चावल कैमूर से मंगाया जा रहा है. गोविंद भोग चावल से प्रभु श्री राम को भोग लगाने के लिए चावल का ऑर्डर दिया जा चुका है. इसको लेकर किसान काफी खुश हैं. इस साल अयोध्या से 60 क्विंटल चावल का ऑर्डर दिया गया है, जिसमें 30 क्विंटल चावल भेजा भी जा चुका है.
जब से अयोध्या में चावल भेजना शुरू किया गया है, तब से ही किसानों में काफी खुशी है. वे खुश है कि उनकी मेहनत और उनके खेतों में उपजे चावल से प्रभु श्री राम को भोग लगता है. ऐसे में अब यहां एक परंपरा शुरू हो गई है. जिस दिन अयोध्या के लिए चावल भेजा जाता है, उस दिन यहां के लोग दीप जलाते हैं. कैमूर के शहाबाद के मोकरी गांव के लोग प्रभु श्री राम का भजन करते हैं और अपने आपको खुशनसीब समझते हैं.
'गांव वाले कहते हैं कि जिन्हें मोकरी का चावल खाना है, उन्हें अब सिर्फ अयोध्या जाना पड़ेगा. मैं मेरा परिवार बहुत खुश हैं. लोगों को भगवान की सेवा करने के लिए अयोध्या जाना पड़ता है और हम यहीं से सेवा कर रहे हैं'- नारद सिंह, चावल प्लांट संचालक
गोविंद भोग चावल
मोकरी गांव के चावल प्लांट के संचालक नारद सिंह ने बताया कि पिछली बार 30 क्विटल गोविंद भोग चावल गया था, इस बार 60 क्विंटल ऑर्डर हुआ है, जिसमें 30क्विंटल भेजा जा चुका है. बिहार धार्मिक न्यास मंदिर के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के आदेश पर हर साल मोकरी से गोविंद भोग चावल जाता है.
प्रभु को भोग लगाते ही उपज हुई बढ़िया
मोकरी पंचायत के मुखिया जय शंकर बिहारी कहते हैं, 'हमें गर्व महसूस होता है कि हम मोकरी गांव के निवासी हैं और मुझे सबसे ज्यादा खुशी है कि मैं इसी गांव का मुखिया हूं. जिस दिन गांव से चावल जाता है और अयोध्या में भोग लगता है, उस दिन गांव में दीपावली मनायी जाती है. हर घर में दीप जलाए जाते हैं. मुखिया कहते हैं कि जब से अयोध्या में चावल जाना शुरू हुआ है, तब से धान की उपज में भी अच्छी होने लगी है.'