कैमूरः बिहार के कैमूर में सड़क पर लड़कियों का झुंड दौड़ता नजर आया है. इस दृश्य को देखकर लोग सकते में आ गए कि आखिर माजरा क्या है. सड़क किनारे आस-पास खड़े लोग तमाशा देख रहे थे. इतने में एक लड़की से किसी ने पूछा कि तुमलोग दौड़ क्यों लगा रही हो. क्या आगे कुछ हुआ है. तब जो जवाब सुनने को मिला, वह चौंकाने वाला था. लड़कियों ने कहा कि वे लोग मैट्रिक की परीक्षार्थी हैं और परीक्षा छूट न जाए, इसलिए दौड़ते हुए सेंटर जा रही हैं. क्योंकि कैमूर में एनएच पर भीषण जाम (jam in Kaimur ) लगा हुआ था. उसी में सभी लड़कियां फंस गई थी.
Kaimur News : NH पर लगा लंबा जाम तो दौड़ लगाते दिखीं लड़कियां, देखें VIDEO - Kaimur News
कैमूर की सड़कों पर आज लड़कियों का समूह दौड़ता नजर आया. सभी बच्चियां दौड़ लगाकर अपने परीक्षा केंद्र जा रही थी. पूछने पर छात्राओं ने बताया कि वेलोग जाम में फंसी (Girl student stucked in jam in Kaimur) हुई थी और सभी को समय पर मैट्रिक की परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचना है. इसलिए सभी दौड़कर सेंटर जा रही थीं. पढ़ें पूरी खबर..
कैमूर में NH पर लगा लंबा जाम:दरअसल, कैमूर में एनएच पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ था. इस कारण दूर देहातों और दूसरे प्रखंडों से मैट्रिक की परीक्षा देने शहर आने वाले छात्र-छात्राएं जाम में फंस गई थी. वैसी छात्राएं जो शहर तक पहुंच चुकी थी, उन लोगों ने आव देखा न ताव अपने-अपने वाहनों से उतरकर सेंटर तक दौड़ लगाना शुहू कर दिया. एनएच पर जाम की वजह से परीक्षार्थियों के अलावा अन्य लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दौड़कर सेंटर पहुंचीं छात्राएं: एनएच पर जाम के कारण बच्चियों को परीक्षा दिलाने आ रहे अभिभावक भी परेशान थे. कुछ छात्राएं बाइक से तो कुछ ऑटो और अन्य सवारी वाहनों से सेंटर तक आ रही थीं. अब जाम में फंस जाने के कारण सभी को परीक्षा छूट जाने का डर सताने लगा. इतने में एक दो लड़कियां वाहनों से उतरकर तेज चाल से पैदल ही सेंटर की ओर जाने लगी. देखते-देखते कई सारी छात्राएं समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए सड़क पर दौड़ लगाने लगी.