कैमूर: बिहार केभभुआ में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Kaimur) जारी है. भभुआ-मोहनिया पथ पर तेज रफ्तार बस ने छात्रा को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को रोककर भभुआ-मोहनिया पथ को मुख्य सड़क को दो घंटा जाम कर हंगामा किया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाकर आवागमन शुरू कर दिया है. यह हादसा भभुआ-मोहनिया पथ के परसियाँ गांव के पास का है.
ये भी पढ़ें-Gopalganj Road Accident: बहन की शादी से पहले घर से निकली भाई की अर्थी, कार्ड बांटने जा रहे जीजा-साले की मौत
छात्रा की सड़क हादसे में मौत: मृत छात्रा की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कमती गांव निवासी कौशल कुमार की 14 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी बताई गई है. किरण की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम कर हंगामा किया है. छात्रा के दादा शिवनारायण बिंद ने बताया कि पोती को परसियां गांव के पास तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गई.