कैमूर:अमरपुर थानाक्षेत्र के बाछनी बहियार में गुरुवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. गोलीबारी में सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बाछनी गांव के सुखर मंडल की सात वर्षीय मनीषा कुमारी का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
कैमूर में जमीन विवाद के चलते गोलीबारी, 7 साल की बच्ची जख्मी - कैमूर पुलिस
कैमूर में जमीन विवाद को लेकर आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, गुरुवार को जमीन के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में सात वर्षीय बच्ची घायल हो गई. जिसे गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर किया गया है.
गोलीबारी में बच्ची घायल
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे बाछनी बहियार गयी थी. तभी बहियार में सहेशपुर मधुआ गांव निवासी जितेंद्र मंडल, रामस्वरूप मंडल, बंगाली मंडल, बट्टन मंडल और सोहिल मंडल ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग करने के दौरान दो गोली बच्ची की पैरों में लग गई. घटना को लेकर पीड़ित प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लौंगाय गांव निवासी बरुण राय से 19 डिसमल जमीन खरीदा था. जमीन पर मेघुआ बाछनी गांव के रामस्वरूप मंडल की निगाह थी. जबकि रामस्वरूप मंडल ने लौंगाय गांव के नागेंद्र कुंवर से 44 डिसमिल जमीन की खरीदारी की थी. लेकिन जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से रामस्वरूप मंडल ने कई बार पीड़ित पर जानलेवा हमला किया था. गुरुवार के दिन वह अपने खेतों पर जा रहे थे. तभी वह ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
कार्रवाई करने की मांग
वहीं, घास काट रही बच्ची पर जितेंद्र और सोहिल ने गोली चला दिया. घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह, अस्पताल पहुंचकर जख्मी बच्ची के परिजनों से पूछताछ की. मौके पर थानाध्यक्ष ने बच्ची के परिजन को ईलाज के लिये दो हजार रूपये की आर्थिक मदद की. घटना को लेकर मुन्ना मंडल ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक की ओर से दिये गए आवेदन पर कार्रवाई किया जा रही है.