कैमूर:जिले के भभुआ-मोहनिया पथ पर अज्ञात वाहन से 50 वर्षीय फल विक्रेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मारुति एजेंसी के पास मोहनिया से भभुआ की ओर जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने बुजुर्ग फल विक्रेता को रौंद डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच के दौरान मृत घोषित
ग्रामीणों ने आनन-फानन में घुरहू शाह को सदर अस्पताल मोहनिया लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अवारी गांव निवासी घुरहू शाह के रुप में हुई है. अनियंत्रित बोलेरो भागने में सफल रहा. घुरहू साह मोहनिया में फल विक्रेता थे जो देर शाम फल बेच कर अपने घर वापस लौट रहे थे.