कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज (Double Dose of Corona Vaccine) लेने पर हेलमेट दिया जा रहा है. आज भभुआ शहर के एकता चौक पर हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में 18 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर वाले युवाओं को जो कोविड 19 वैक्सीनेशन का डबल डोज ले लिए हैं. उनको निशुल्क हेलमेट दिया गया. एकता चौक पर वैक्सीनेशन कैंप में भभुआ एसडीएम प्रियरंजन राजू, नगर सभापति जैनेंद्र कुमार आर्य, समाजसेवी बिरजू पटेल, हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार (Helmet Man Raghavendra kumar) के द्वारा 18 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर वाले युवाओं के बीच निशुल्क हेलमेट बांटा गया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: नीम के पेड़ से फूट पड़ी दूध की धार, चमत्कार को नमस्कार कर रहे ग्रामीण !
भभुआ एसडीएम प्रियरंजन राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को नियमों का पालन करना ही नहीं बल्कि हेलमेट लगाकर ही सड़कों पर चलना चाहिए. ताकि, वो अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. नगर परिषद सभापति जैनेंद्र कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के युवाओं को जागरूक करने के लिए यह हेलमेट दिया जा रहा है. सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जो हेलमेट का 1000 रुपए चालान काटा जाता है. उसमें से 300 रुपए का चालान काटकर 700 रूपए का हेलमेट उपलब्ध करा दे ताकि सड़क पर चल रहे युवा हेलमेट लगाकर चलेंगे तो सुरक्षित रह सकते हैं.