बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: जीटी रोड पर कार पलटने से महिला समेत 4 घायल - रोहतास सड़क हादसा

कैमूर से सटे रोहतास के टेकारी गांव के पास जीटी रोड पर एक सड़क हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हो गये. चारों खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

कार पलटी
कार पलटी

By

Published : May 9, 2021, 6:59 AM IST

कैमूर:जिले से सटे रोहतास के टेकारी गांव के पास जीटी रोड पर एक कार बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार महिला समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम की मदद से कुदरा पीएचसी में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

महिला समेत चार लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, घायलों में राणा प्रताप अधिकारी और सोमेश भौमिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. जबकि, महिला भभुआ के पटेल नगर की और प्रशांत कुमार रोहतास के रहने वाला है.

हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने पहुंचाया अस्पताल
हाईवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्य कमलेश कुमार ने बताया कि वाराणसी की ओर से आ रही अल्टो कार ने सुबह करीब 5:50 बजे हीरो होंडा बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे पलट गई.

सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए कुदरा पीएचसी में पहुंचाया. सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details