कैमूर: तेलंगाना के पूर्व डीजी विनय कुमार सिंह सामाजिक चेतना अभियान के तहत सत्याग्रह यात्रा पर निकले हैं. शुक्रवार को यात्रा के तहत भभुआ शहर में सत्याग्रह रैली निकाली गई. इस मौके पर तेलंगाना के पूर्व डीजी विनय कुमार सिंह के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ग्राम विकास समिति गठित करना प्राथमिकता
रैली के दौरान तेलंगाना के पूर्व डीजी विनय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के हर गांव में ग्राम विकास समिति गठित करना है. बिहार के पिछड़ेपन की सारी जवाबदेही बिहार वासियों की है, ना कि सरकार और नेताओं की. बिहार के माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के दुश्मन खुद हैं. जो जाति धर्म पैसे और शराब के आधार पर पिछले 70 सालों से ऐसी सरकार चुन रहे हैं. जिन्होंने बिहार को मजदूरों का कारखाना बना दिया है.