बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में हुए सामूहिक दुष्कर्म पर बोली पूर्व केंद्रीय मंत्री, नीतीश राज में लड़कियां सुरक्षित नहीं - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मोहनिया में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद सियासत तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने महिला सुरक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया है.

rohtas
पूर्व मंत्री कांति सिंह

By

Published : Nov 26, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 7:26 PM IST

सासारामः कैमूर जिले के मोहनिया में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. जिसके बाद अब मामला सियासी रूप लेते जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी नेत्री के मुताबिक बिहार की बेटियां नीतीश राज में सुरक्षित नहीं हैं.

सासाराम पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर कांति सिंह ने नीतीश सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का बहार है. यहां की लड़कियां अब सुरक्षित नहीं है. पहले अपराधी सामूहिक दुष्कर्मी की घटना अंजाम देने से डरते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. बिहार के अलग-अलग जिलों में इस तरह की घटना आम हो गई है. पूर्म मंत्री ने मोहनिया दुष्कर्म की घटना पर कहा कि इस घटना से लोगों का सिर शर्म के मारे झुक गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह

चरम पर अफसरशाही
आरजेडी नेत्री के मुताबिक बिहार में पिछले कई महीनों में दुष्कर्म और लूटपाट की घटना बढ़ गई है. लेकिन नीतीश कुमार अब भी अपनी कुर्सी के चक्कर में लगे हैं. वहीं, कांति सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही चरम सीमा पर है. अधिकारी अपना पॉकेट गर्म करने में लगे रहते हैं. दूसरी तरफ रोहतास में अवैध बालू को लेकर सरकार की खिंचाई की.

जनता कुर्सी से जमीन पर बैठायेगी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. वहीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि नीतीश की डबल इंजन की सरकार वाली पार्टी भी नीतीश कुमार को बेरोजगारी दूर करने की नसीहतें दे रही है. अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में नीतीश को जनता कुर्सी से उठा कर जमीन पर बैठा देगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करती पूर्व केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ेंः दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, विधानसभा के बाहर किया हंगामा

सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि पिछले दिनों कैमूर जिला के मोहनिया में एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे थे. दूसरी तरफ मोहनिया में उपद्रवियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार पर लड़कियों के सुरक्षा प्रदान नहीं करने पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Last Updated : Nov 26, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details