सासारामः कैमूर जिले के मोहनिया में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. जिसके बाद अब मामला सियासी रूप लेते जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी नेत्री के मुताबिक बिहार की बेटियां नीतीश राज में सुरक्षित नहीं हैं.
सासाराम पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर कांति सिंह ने नीतीश सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का बहार है. यहां की लड़कियां अब सुरक्षित नहीं है. पहले अपराधी सामूहिक दुष्कर्मी की घटना अंजाम देने से डरते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. बिहार के अलग-अलग जिलों में इस तरह की घटना आम हो गई है. पूर्म मंत्री ने मोहनिया दुष्कर्म की घटना पर कहा कि इस घटना से लोगों का सिर शर्म के मारे झुक गया है.
चरम पर अफसरशाही
आरजेडी नेत्री के मुताबिक बिहार में पिछले कई महीनों में दुष्कर्म और लूटपाट की घटना बढ़ गई है. लेकिन नीतीश कुमार अब भी अपनी कुर्सी के चक्कर में लगे हैं. वहीं, कांति सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही चरम सीमा पर है. अधिकारी अपना पॉकेट गर्म करने में लगे रहते हैं. दूसरी तरफ रोहतास में अवैध बालू को लेकर सरकार की खिंचाई की.