बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भभुआ: पूर्व BJP विधायक आनंद भूषण पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि. कृषि मंत्री ने दी श्रद्धांजलि - बिहार के कृषि मंत्री

आनंद भूषण मूल रूप से कैमूर जिले के ही भगवानपुर के रहने वाले थे. वो 2015 में बीजेपी के टिकट से भभुआ सीट से चुनाव लड़े थे और विजयी हुए थे.

भभुआ
भभुआ

By

Published : Dec 1, 2020, 5:11 PM IST

भभुआ: कैमूर में भभुआ के पूर्व बीजेपी विधायक आनन्द भूषण पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई. उनकी पत्नी और पूर्व विधायक रिंकी पांडेय ने इस मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया. वहीं, बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी उन्हें पुष्पांजिल अर्पित की.

बेहद भले इंसान थे आनन्द भूषण
लिच्छवी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस मौके पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्व विधायक को याद करते हुए कहा कि आनंद भूषण बहुत अच्छे दिल के इंसान थे. वे आम लोगों के बेहद करीब रहते थे, हर दुख-सुख में शरीक होते थे.

सभा में मौजूद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता

लोगों से जुड़ी रहूंगी- रिंकी
वहीं, इस दौरान आनन्द भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी पांडेय ने कहा कि भले ही वो इस बार चुनाव हार गई हों, लेकिन लोगों से दूर नहीं हुई हैं. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे विधायक रहे या न रहे, लेकिन उनके लिए काम करती रहेंगी.

3 साल पहले बीमारी से मौत
आपको बताएं कि 2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले आनंद भूषण पांडेय का 2017 में निधन हो गया था. गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे विधायक ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली थी. उपचुनाव में उनकी पत्नी रिंकी पांडेय को जीत हासिल हुई थी, हालांकि हालिया विधानसभा चुनाव में उनको मात मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details