कैमूर: कैमूर (Kaimur) में एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान से फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जवान से जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है. जवान रोहतास के चेनारी का रहने वाला है.
सीआरपीएफ जवान मुनिव राम ने बताया कि जमीन दिखाकर मुझसे ढाई लाख रुपये ले लिए. अब जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. मुनिव राम ने भभुआ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Bettiah Crime News: जमीन के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
गवाहों के बीच दिए थे रुपए
मुनिव राम ने आवेदन में लिखा है कि भभुआ के वार्ड नं-9 निवासी मोहम्मद शमीम ने मुझे जमीन दिखाया. सासाराम में सौ रुपये के स्टांप पेपर पर साइन करवाकर और गवाहों के बीच दो लाख पचास हजार रुपये ले लिए.
काफी वक्त बीत गए ना अभी तक जमीन मिली है और ना रुपए लौटा रहा है. अब रुपए लौटने की बात पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है. उसके घर पर जाने पर गाली-गलौज और मारपीट करने लगता है.
केस में फंसाने की देता है धमकी
मोहम्मद शमीम मुझे केस में फंसाने का धमकी देता है. मैं सीआरपीएफ में GD पद पर माउंट आबू राजस्थान में कार्यरत हूं. इसलिए मैं केस नहीं लड़ना चाहता हूं. मुनिव राम ने बताया कि भभुआ थाना से आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Samastipur Crime: 8 धुर जमीन के लिए पुजारी की हत्या, भतीजे ने पीट-पीटकर मार डाला