बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: बोलेरो और टेम्पो में जोरदार टक्कर, महिला समेत 5 लोग घायल - Five people injured in road accident

कैमूर के सूर्यपुरा इलाके में रोड एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. सभी का रामगढ़ रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, इनमें से जिन 2 लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं, उन्हें वाराणसी भेजने की तैयारी है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Dec 3, 2020, 3:28 PM IST

भभुआ: कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की बात नहीं है.

रामगढ़ थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा के पास ये घटना घटी है. बताया जाता है कि बोलेरो और टेम्पो में टक्कर हुई. जिस वजह से गाड़ी में मौजूद 5 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें महिला भी शामिल है.

  • घायलों को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
  • डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद सभी लोगों की स्थिति सामान्य है. हालांकि इनमें से 2 को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर करने पर विचार किया जा रहा है.
  • जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, उनमें रविकांत पासी, भैरव साह, सानू कुमार, कमली देवी और धुलेश्री देवी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details