कैमूर: जिले में शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. यहां 78 उम्मीदवारों के नाम पर मतदान किया गया है. चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा की गई थी. बड़ी मात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने मतदान किया.
चुनाव का पहला चरण समाप्त
जिले में 4 चरणों में होने वाला पैक्स चुनाव का पहला चरण सोमवार की दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया. पहले चरण में जिले के 2 प्रखंड भभुआ और रामपुर में कुल 83 बूथों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ.
भारी तादाद में मतदाताओं ने लिया हिस्सा कड़ी सुरक्षा में हुआ मतदान
दोनों प्रखंडों के कुल 78 प्रत्याशियों के लिए 3 लाख 90 हजार 83 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं मतदान के दौरान धारा 144 लागू कर दी गई थी. चुनाव में महिला और युवा किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. तो बुजुर्ग भी सुबह ही वोट देने बूथ पर पहुंच गये.
पैक्स चुनाव का पहला चरण खत्म भारी तादाद में मतदाताओं ने लिया हिस्सा
मतदाताओं ने कहा कि ऐसे अध्यक्ष को वोट देंगे जो उन्हें पैक्स के तहत मिलनेवाली सभी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाए. वहीं युवा मतदाता का कहना है कि किसानों के लिए जो उम्मीदवार अच्छा काम करेगा उसी को वोट देना सही है. जोनल पदाधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि मतदान कड़ी सुरक्षा के बीचोंबीच शान्तिपूर्ण माहौल में समाप्त हुई है. कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारी तादाद में मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया.