कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर में मामूली विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से थाने में आवेदन देकर जान से मारने की नीयत से गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
दिए गए आवेदन में मोसर्रत खातून पति इकबाल खान ने बताया कि शाम के समय वह अपने ससुर के साथ अपनी निजी जमीन पर बाउंड्रीवाल का कार्य करवा रही थी. इसी दौरान सरफराज खान पिता इम्तियाज खान आए और बाउंड्रीवाल किए जाने का विरोध करते हुए कहने लगे यह जमीन उनकी है. जिसके बाद सरफराज खान की ओर से अभद्र व्यवहार किया जाने लगा.
मामूली विवाद को लेकर मारपीट मामूली विवाद को लेकर मारपीट
वहीं, जब मोसर्रत खातून ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की जाने लगी. ऐसे में पीड़ित ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी. वहीं, रविवार को परवेज आलम, इस्माइल खान, अजहर खान और तौसीफ खान सहित दर्जनों लोग हाथ में लाठी डंडे और बंदूक लेकर उनके दरवाजे पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इनके ससुर को जान से मारने की नियत से इम्तियाज खान गमछे के सहारे गले में फांसी लगाने लगे. इनकी पुत्री आफरीन खान जब जान बचाने पहुंची तो तनवरी खान और तारीख खान और मो. अकील ने इनकी पुत्री को भी जान से मारने की नियत से गला दबाने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण जुटने लगे. जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गये. पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त सभी लोग दबंग किस्म के हैं. पहले भी शेखर हकीमुद्दीन के साथ इन लोगों ने मारपीट करके जमीन के कागजात छीन लिये थे. ऐसे ही इनके खिलाफ कई मामले हैं जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है. पीड़ित ने पुलिस को दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि गोलीबारी के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से दिए गए आवेदन पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में जांच की कार्रवाई चल रही है.