बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: गांव में चबूतरे पर बैठने को लेकर 2 पक्षों में गोलीबारी, 10 गिरफ्तार - दंगा नियंत्रण टीम

कैमूर के सोनहन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. पुलिस ने इस मामले में 10 को गिरफ्तार किया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : May 29, 2020, 8:02 PM IST

Updated : May 30, 2020, 11:53 PM IST

कैमूर: सोनहन थाना क्षेत्र के ओदार गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. गांव में बने चबूतरे पर बैठने को लेकर ये विवाद हुआ. इस घटना में एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गए. इसमें 2 गंभीर घायलों को वारणसी रेफर किया गया है.

देखें वीडियो

10 लोगों की हुई गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिलनवाज अहमद सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी गांव पहुंचे और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस घटना का वीडियो फुटेज मिला है. इसमें दोनों पक्षों के लोगों को फायरिंग करते हुए देखा गया है.

पुलिस टीम कर रही कैम्प
एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन दिया गया है. वीडियो में हथियार के साथ दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गांव में पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंगा नियंत्रण की टीम को कैम्प करने का आदेश जारी किया गया है. एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Last Updated : May 30, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details