कैमूर: मोहनिया थाना के कौड़ीराम बरेज NH2 पर खड़ी एक ओवर लोड बालू लदे ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक जल कर पूरी तरह राख हो गया. हालांकि, इस घटना में किसी के मौत की कोई सूचना नहीं है. तत्काल फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें.. मैट्रिक परीक्षा का चौथा दिन: परीक्षा के कुछ घंटे पहले वायरल हुआ अंग्रेजी का पेपर
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकरी के अनुसार यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनिया थाना के कौड़ीराम बरेज गांव के पास घटी. जहां खड़ी ट्रक सुबह 5 बजे के करीब शार्ट सर्किट का शिकार हो गई. उस समय ट्रक में कोई भी मौजुद नहीं था. बताया जाता है कि 14 चक्का ट्रक बिहार के बारुन से ओवर लोड बालू लाद कर उत्तरप्रदेश के वारणसी जा रहा था.