बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग - News of fire in Kaimur

जिले में एक ओवर लोड बालू लदे ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक जल कर पूरी तरह राख हो गया. तत्काल फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

कैमूर
बालू लदी खड़ी ट्रक में लगी आग

By

Published : Feb 20, 2021, 12:03 PM IST

कैमूर: मोहनिया थाना के कौड़ीराम बरेज NH2 पर खड़ी एक ओवर लोड बालू लदे ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक जल कर पूरी तरह राख हो गया. हालांकि, इस घटना में किसी के मौत की कोई सूचना नहीं है. तत्काल फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें.. मैट्रिक परीक्षा का चौथा दिन: परीक्षा के कुछ घंटे पहले वायरल हुआ अंग्रेजी का पेपर


शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकरी के अनुसार यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनिया थाना के कौड़ीराम बरेज गांव के पास घटी. जहां खड़ी ट्रक सुबह 5 बजे के करीब शार्ट सर्किट का शिकार हो गई. उस समय ट्रक में कोई भी मौजुद नहीं था. बताया जाता है कि 14 चक्का ट्रक बिहार के बारुन से ओवर लोड बालू लाद कर उत्तरप्रदेश के वारणसी जा रहा था.

ये भी पढ़ें.. लखीसरायः नवविवाहित ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

'अचानक ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते देखते पूरी ट्रक जल कर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने बाल्टी के पानी और एक घर के समरसेबल से आग पर घण्टों बाद काबू पाया'.-मनोज यादव, ट्रक चालक

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा आठ चक्का ट्रक से लेकर 14 चक्का ट्रक पर बालू लदे ट्रक पर रोक लगाया चुका है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन टोल मैनेजर के मिली भगत से 14 चक्का पर बालू लदे ट्रकों को पार कराने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details