बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तबेले में लगी आग घर तक पहुंची, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - आग लगने की घटना

कैमूर में इन दिनों आग लगने की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है.

kaimur
लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

By

Published : Apr 16, 2021, 3:16 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 3:51 AM IST

कैमूर: बढ़ती गर्मी के बीच जिले में आग लगने की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसी बीच जिले के नुआंव प्रखंड से भी आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर में एक घर में लगी आगमें लाखों का नुकसान हुआ है. घटना ग्राम पंचायत कोटा की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:दूर खड़े होकर देखते रहे किसान, जलकर राख हो गई 50 एकड़ की फसल

तबेले में लगी आग घर तक पहुंची
जानकारी के अनुसार जिले के नुआंव प्रखंड के ग्राम पंचायत कोटा के चंद्रावली गांव के रहनेवाले उपेंद्र यादव के घर में गुरुवार की दोपहर अचानक से आग लग गई. जिस कारण से घर में रखा लाखों के सामान जलकर राख हो गया.घटना करीब बारह बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि घर के पास स्थित तबेले में में अचानक आग लग गई. प्रचंड गर्मी और पछुआ हवा के कारण आगे जल्द ही उनके घर तक पहुंच गई. जब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखे नगदी, अनाज, वस्त्र सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था.

लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी.
आग किस कारण से लगी इस बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है. वहीं आग लगने की घटना के बारे में लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी थी. लेकिन मौके पर गाड़ी नहीं पहुंची. इसको लेकर गांव के लोगों में आक्रोश दिख रहा है. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों प्रतिदिन अगलगीकी घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी स्थिति के बाद भी प्रखंड मुख्यालय पर एक भी अग्निशमन वाहन की उपलब्धता नहीं है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 3:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details