बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों से कुल 2 घायल - दो पक्षों में मारपीट

कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पूर्व के विवाद को लेरक दो पक्षों में मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प
थाना

By

Published : May 6, 2021, 3:20 AM IST

Updated : May 6, 2021, 6:18 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फकराबाद में बुधवार की दोपहर पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट करने का मामला सामने आया है. उक्त मामलों में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से सावित्री देवी पति वीरेंद्र चौहान तो दूसरे पक्ष से विनोद कुमार पिता संजय सिंह के घायल हो जाने की बात बताई जा रही है. दोनों घायलों का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.

इसे भी पढ़े: मोतिहारी: बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम फकराबाद में पुर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर गांव के सावित्री देवी एवं विनीत कुमार के परिवारों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. जिसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें सावित्री देवी एवं विनीत कुमार घायल हो गए. मामलों को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई.

इसे भी पढ़े: लालू के साथ बेटी रोहिणी ने Twitter पर शेयर किया फोटो, लिखा- पापा ने मानवता का पाठ पढ़ाया

मामले की जांच की जा रही
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटना के बाद घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया है. दिए गए दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच के लिए मौके पर पुलिस को भेजी गई है.

Last Updated : May 6, 2021, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details