कैमूर(भभुआ):बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा के चुनाव जारी हैं. इस बीच जिले में किसानों ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति के सदस्य अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे.
कैमूर: भारतीय किसान समन्वय समिति ने खोला मोर्चा, 3 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन - कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन
कैमूर में भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में समिति के लोग सड़कों पर उतरे और सड़क जाम कर नारेबाजी की.
धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम किया. उन्होंने भभुआ शहर के पटेल चौक पर धरना देते हुए रोड जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते नजर आए. मौके पर किसान उप संयोजक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि भारत सरकार की ओर से कृषि नीति पास की गई है जो पूर्ण रूप से किसान विरोधी है.
कृषि बिल को वापस लेने की मांग
प्रदर्शन कर रहे किसानों की पहली मांग है कि किसान को बिजली मुफ्त दी जाए. साथ ही समर्थन मूल्य पर धान, गेंहू, मसूर, चना की खरीद की जाए और शत प्रतिशत लोगों को रोजगार दिया जाए. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मोदी सरकारन ने किसानों से वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों को दोगुना मुनाफा होगा, पर ऐसा नहीं हुआ. 200 रुपये बढ़ाकर 800 रुपये घटा दिए और इसी तरह हर चीज का भाव घटते गया. उन्होंने अविलंब बिल को वापस लेने की मांग की है.