कैमूर(भभुआ):हरिहर पुर गांव में440 वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन ने सदर थाना भभुआ को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
भभुआ: करंट की चपेट में आने से किसान की मौत - electric shock
भभुआ थाना के अंतर्गत हरिपुर गांव में 440 वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
करंट से मौत
बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह हरिहर पुर गांव निवासी गोविंद सिंह (50) दक्षिण रुपपुर अपने खेत में काम करने जा रहे थे. जहां पहले से 440 वोल्ट का एलटी तार गिरा हुआ था. जिसे वो देख नहीं पाए और उस बिजली के तार के संपर्क में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजन को सौंपा शव
जिसके कुछ देर बाद उनके परिजनों को संदेश पहुंचा तो वे रोते- बिलखते वहां पहुंचे. परिजनों ने देखा कि उसकी मौत हो गई है. भभूआ पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.