कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ नगर परिषद स्थित राजवंती वाटिका से शादी समारोह से लौट रहे गणेश जायसवाल की आरपीएस विद्यालय के सामने अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे. वहीं, हत्या के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. उन्हें हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला है.
गुहार लगाते-लगाते थक गए परिजन: वहीं, पीड़ित के परिजन न्याय के लिए पुलिस के यहां गुहार लगाते-लगाते थक गए हैं. लेकीन अभी तक उन्हें उचित न्याय नहीं मिला है. ना ही हत्यारों की गिरफ्तारी हुई है. अब लाचार परिजन जीप सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल से न्याय दिलाने की गुहार लगाने पहुंचे हैं.
लूट का विरोध करने पर हुई हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ प्रखंड निवासी गणेश जायसवाल 4 दिसंबर को राजवंती वाटिका से शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस आ रहे थे. तभी रात्रि लगभग 12 बजे आरपीएस विद्यालय के करीब घात लगाए लुटेरों ने लूटने के नियत से हमला कर दिया. जहां विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें जान से मार दिया और आराम से फरार हो गए.
पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं: अगले दिन सुबह 5 दिसंबर को गणेश को मृत अवस्था में पाकर परिजनों ने भभुआ थाना को इसकी सूचना दी. मृतक के पुत्र संजय कुमार जायसवाल ने 7 दिसंबर 2023 को भभुआ थाना में प्राथमिक दर्ज कराया. जिसके बाद से अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.