बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भाभी और देवर में थे अवैध संबंध, छिपाने के लिए नवविवाहिता को मार डाला' - कैमूर लेटेस्ट न्यूज

कैमूर में विवाहिता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया (Exposed Murder of A Married Woman in Kaimur) है. विवाहिता की हत्या उसके पति ने ही अपनी भाभी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पति ने की पत्नी की हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Jul 7, 2022, 5:11 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार केकैमूर में पुलिस ने चैनपुर के सिकंदर पुर गांव में हुए नवविवाहिता हत्या कांड(Murder In Kaimur) का 12 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. नवविवाहिता के पति और भाभी ने ही मिलकर नवविवाहिता की गला दुपट्टे से दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए (Police Exposed Murder Case In Kaimur) हत्यारे पति और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त किया गया दुपट्टा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-पटना में दहेज के लिए दानव बना पति, ससुराल में ही बीवी को जलाकर मार डाला

'यूपी के चंदौली जिला के थाना बसिला निवासी मृतक नवविवाहिता के परिजन मुसर्रत खां ने 6 जुलाई 22 को चैनपुर थाना में सूचित किया था कि नियाज खां जो चैनपुर थाना के सिंकदरपुर गांव का रहने वाला है, वो अपनी भाभी रुबीना खातून पति नौशाद खां के साथ मिलकर मेरी बहन रुकसाना खातून की दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दिया और दोनों ने मिलकर शव को दफनाने की फिराक में थे.'- सुनीता कुमारी, भभुआ डीएसपी

पति ने की पत्नी की हत्या :भभुआ डीएसपी ने बताया किइस सूचना पर चैनपुर पुलिस के द्वारा सिकंदरपुर गांव पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लिया गया, इस घटना के संबंध में मुसर्रत खां के लिखित आवेदन के आधार पर नियाज खां, रुबीना खातून के विरुद्ध चैनपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि रुकसाना खातून की शादी 15 जून 22 को ही नियाज खां के साथ हुआ था. जिसकी पति और भाभी ने अपना अवैध संबंध को छुपाने के लिए हत्या कर दिया.

पति और भाभी ने मिलकर की हत्या :घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे. जिनको पुलिस काफी मशक्कत के बाद 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी से हत्या के कारणों की जानकारी मिली. नवविवाहिता के पति नियाज खां का उसकी भाभी रुबीना खातून से अवैध संबंध था, जिसके कारण रुबीना खातून इस शादी से खुश नहीं थी. इसके शादी के बाद से ही नियाज खां एवं रुबीना खातून द्वारा मिलकर बतौर दहेज में एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. मांग पूरी नहीं होने पर रुकसाना खातून को प्रताड़ित किया जा रहा था.

पुलिस ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार :नियाज खान द्वारा अपने भाभी रूबीना खातून के साथ मिलकर रूकसाना खातून की हत्या करने की योजना बनाई गई. 6 जुलाई 2022 को जब रुकसाना खातून घर में सोई हुई थी. उसी दौरान योजना अनुसार रुबीना खातून द्वारा रुकसाना खातून के दोनों पैर पकड़ लिया गया तथा नियाज खान अपनी पत्नी रुकसाना खातून की छाती पर बैठकर गुलाबी रंग के दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. इसके साथ ही नियाज खां की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा को अभियुक्तों के घर से बरामद किया गया. इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बांका में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने कहा- जहर देकर मार डाला

ये भी पढ़ें-पत्नी को दिन में मायके से लाया ससुराल, रात में चाकू गोदकर कर दी हत्या

ये भी पढ़ें-गर्भवती नवविवाहिता को दहेज के दानवों ने मार डाला ! आरोपी ससुरालवाले घर छोड़कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details